मंगलवार, 25 अप्रैल 2023

वास्तुशास्त्री को ज्ञान की प्राप्ति/FAQ.....फेंगशुई क्या हैं ?

वास्तुशास्त्री को ज्ञान की प्राप्ति /

FAQ.....फेंगशुई क्या हैं ?

वास्तुशास्त्री को ज्ञान की प्राप्ति

     एक व्यक्ति जिसका नाम मलय था उसने अपने जीवन में बहुत अधिक उन्नति की और जयपुर  में ज़मीन ख़रीद कर उसपर  आलीशान घर बनाकर सपरिवार रहने लगा,उस भूमि पर पहले से ही एक खूबसूरत स्विमिंग पूल बना हुआ था और पीछे  की ओर एक 100 साल पुराना आम का पेड़ भी लगा हुआ था।

      उसने वह भूमि उस आम के पेड़ के कारण ही ख़रीदी थी, क्यूँकि उनकी पत्नी को आम बहुत पसंद थे।

      जब कुछ समय बाद जब नए घर की सजावट होने लगी तो उसके कुछ पारिवारिक मित्रों ने उसे सलाह दी कि किसी वास्तु शास्त्र विशेषज्ञ की सलाह ले लेनी चाहिए।

      हालांकि मलय को ऐसी बातों पर विश्वास नहीं था, फिर भी अपनो का मन रखने के लिए उसने उनकी बात मान ली और हांगकांग से पिछले 30 साल से वास्तु शास्त्र के बेहद प्रसिद्ध वास्तुशास्त्री मास्टर मखाओ  को बुलवाया।

     उन्हें एयरपोर्ट से लिया,दोनों ने शहर में प्रसिद्ध दाल बाटी चूरमा खाया और उसके बाद वो उन्हें अपनी कार में लेकर अपने घर की ओर चल दिए।

      मलय रास्ते में जब मस्ती से आगे बढ रहा था। और बहुत सी  कारे  उन्हें ओवर टेक करने की कोशिश करती, वो उसे रास्ता दे देते।

      मास्टर मखाओ ने हंसते हुए कहा-  आप बहुत सुरक्षित ड्राइविंग करते हैं मिस्टर मलय । मलय ने भी हंसते हुए प्रत्युत्तर में कहा - लोग अक्सर ओवर टेक तभी करते हैं जब उन्हें कुछ आवश्यक कार्य में देरी हो रही हो। इसलिए हमें उन्हें रास्ता देना ही चाहिए यही उपयुक्त हैं।

    जैसे ही वो लोग घर के पास पहुँचते-पहुँचते सड़क थोड़ी संकरी हो गयी थी और उन्होंने कार थोड़ी और धीरे कर ली। तभी अचानक एक हंसता हुआ बच्चा गली से निकला और तेज़ी से भागते हुए उनकी कार के सामने से सड़क पार कर गया। मलय अपनी कार को  उसी गति से चलाते हुए उस गली की ओर देखते रहे, जैसे किसी का इंतज़ार कर रहे हों.  

      तभी अचानक उसी गली से एक और बच्चा भागते हुए उनकी कार के सामने से निकला, जो शायद पहले बच्चे का पीछा करते हुए आया था। मास्टर मखाओ ने हैरान होते हुए पूछा - आपको कैसे पता था कि कोई दूसरा बच्चा भी भागते हुए निकलेगा ?

   उन्होंने बड़े सहज भाव से कहा, बच्चे अक्सर एक-दूसरे के पीछे भाग रहे होते हैं और इस बात पर विश्वास करना संभव ही नहीं कि कोई बच्चा बिना किसी साथी के ऐसी भाग दौड़ कर रहा हो।

     मास्टर मखाओ इस बात पर बहुत ज़ोर से हंसे और बोले कि आप निस्संदेह बहुत सुलझे हुए व्यक्ति हैं।

     घर के बाहर पहुँच कर दोनों कार से उतरे,तभी अचानक घर के पीछे की ओर से 7-8 पक्षी बहुत तेज़ी से उड़ते नज़र आए,यह देख कर उन्होंने मास्टर मखाओ से कहा कि यदि आपको बुरा न लगे तो क्या हम कुछ देर यहाँ रुक सकते हैं ?

     मास्टर मखाओ ने  कहा हां जरूर पर क्या में कारण जान सकता हूं, तो उन्होंने कहा कि शायद कुछ बच्चे पेड़ से आम चुरा रहे होंगे और हमारे अचानक पहुँचने से डर के मारे बच्चों में भगदड़ न मच जाए, इससे पेड़ से गिर कर किसी बच्चे को चोट भी लग सकती है।

      मास्टर मखाओ कुछ देर चुप रहे, फिर संयत आवाज़ में बोले मित्र, इस घर को किसी वास्तु शास्त्र के जाँच और उपायों की आवश्यकता नहीं है।

मलय ने बड़ी हैरानी से पूछा कि ऐसा क्यूँ ?

    मास्टर मखाओ बोले- जहां आप जैसे विवेकशील  व आसपास के लोगों की भलाई सोचने वाले व्यक्ति विद्यमान होंगे - वह घर संपत्ति वास्तु शास्त्र नियमों के अनुसार बहुत पवित्र-सुखदायी-फलदायी होगी।

    इस प्रकार से एक वास्तुशास्त्र के ज्ञानी व्यक्ति को अपने विषय का संपूर्ण ज्ञान प्राप्त हुआ। और उसने मलय के साथ कुछ दिन गुजरे और जीवन के इन पलो की अहमियत को अपनी वास्तुशास्त्र के प्रथम पृष्ठ में शामिल किया।

शिक्षा -

    जब हमारा मन व मस्तिष्क दूसरों की ख़ुशी व शांति को प्राथमिकता देने लगे, तो इससे दूसरों को ही नहीं, स्वयं हमें भी मानसिक शांति प्रसन्नता की अनुभूति होगी। अन्यथा शांति की तलाश में दर दर भटकते रहो यह किसी वस्तु,मौके धन दौलत से दूर आपके मन मस्तिष्क से ही संभव हैं।

FAQ.....फेंगशुई क्या हैं ?

ANS..... फेंगशुई एक प्राचीन चीनी परंपरा है जिसके अनुसार मान्यता हैं कि इससे हमारे आसपास सकारात्मक ऊर्जा  स्थापित करने में मदद करती है। इसे प्राचीन काल से ही समृद्धि, सौभाग्य,विपुलता और खुशी को आकर्षित करने या बनाये रखने के लिए विशेष वस्तुओं का उपयोग करने को प्रोत्साहित करता है। इसके दूसरे पहलु पे गौर फ़रमाये तो ये चीन और हॉन्कॉन्ग जैसे देशो द्वारा अपने बने हुए उत्पादों का अछि तरह से मार्केटिंग करने का तरीका हैं फेंगशुई। इसमें में विभिन्न रंगों का उपयोग, फर्नीचर की व्यवस्था और भवन संरचनाओं का भी महत्व है। यह सही हैं  की इसने प्राचीन चीनी संस्कृति को आज भी लोग इसका पालन करते हैं।  जैसे जैसे आजकल गृह निर्माण और रहनसहन में साजो सामान का समावेश और दिलचस्पी बढ़ी हैं वैसे ही फेंगशुई /वास्तुशास्त्र का प्रसार हुआ है   बात यह है कि समय के साथ, प्राचीन चीनी प्रथा ने दुनिया भर में लोकप्रियता हासिल की है। फेंगशुई की वस्तुओं की वैश्विक स्तर पर मांग है। विश्व के विभिन्न भागों में रहने वाले लोग इस प्राचीन कला का अनुसरण करने लगे हैं। फेंगशुई की प्रथाओं को अपनाने के बाद कई लोगों ने अपने जीवन में सकारात्मक बदलाव देखा है।

For Designs/logo visit......

शुक्रवार, 14 अप्रैल 2023

बिना मृत्यु के पुनर्जन्म की कहानी

 .         बिना मृत्यु के पुनर्जन्म की कहानी

बिना मृत्यु के पुनर्जन्म की कहानी


एक चोर ने राजा के महल में चोरी की। सिपाहियों को पता चला तो उन्होंने उसके पदचिह्नों(पैरों के निशान ) का पीछा किया। पीछा करते-करते वे नगर से बाहर आ गये। पास में एक गाँव था। उन्होंने चोर के पदचिह्न गाँव की ओर जाते देखे। गाँव में जाकर उन्होंने देखा कि एक साधु  सत्संग कर रहा  हैं और बहुत से लोग बैठकर सुन रहे हैं। चोर के पदचिह्न भी उसी ओर जा रहे थे।सिपाहियों को संदेह हुआ कि चोर भी सत्संग में लोगों के बीच बैठा होगा। वे वहीं खड़े रह कर उसका इंतजार करने लगे। 

सत्संग में साधु कह रहे थे- जो मनुष्य सच्चे हृदय से भगवान की शरण चला जाता है,भगवान उसके सम्पूर्ण पापों को माफ कर देते हैं। 

 गीता में भगवान ने कहा हैः 

  सम्पूर्ण कर्तव्य कर्मों को  त्याग कर तू केवल एक मुझ सर्वशक्तिमान सर्वाधार परमेश्वर की ही शरण में आ जा। मैं तुझे सम्पूर्ण पापों से मुक्त कर दूँगा, तू शोक मत कर। 

वाल्मीकि रामायण में आता हैः 

 जो एक बार भी मेरी शरण में आकर 'मैं तुम्हारा हूँ' ऐसा कह कर रक्षा की याचना करता है, उसे मैं सम्पूर्ण प्राणियों से अभय कर देता हूँ – यह मेरा व्रत है। 

    इसकी व्याख्या करते हुए साधु ने कहा : जो भगवान का हो गया, उसका मानों दूसरा जन्म हो गया। अब वह पापी नहीं रहा, साधु हो गया। 

     अगर कोई दुराचारी से दुराचारी  भी अनन्य भक्त होकर मेरा भजन करता है तो उसको साधु ही मानना चाहिए। कारण कि उसने बहुत अच्छी तरह से निश्चय कर लिया है कि परमेश्वर के भजन के समान अन्य कुछ भी नहीं है। 

       चोर वहीं बैठा सब सुन रहा था। उस पर सत्संग की बातों का बहुत असर पड़ा। उसने वहीं बैठे-बैठे यह दृढ़ निश्चय कर लिया कि अभी से मैं भगवान की शरण लेता हूँ, अब मैं कभी चोरी नहीं करूँगा। मैं भगवान का हो गया। सत्संग समाप्त हुआ। लोग उठकर बाहर जाने लगे। बाहर राजा के सिपाही चोर की तलाश में थे। चोर बाहर निकला तो सिपाहियों ने उसके पदचिह्नों को पहचान लिया और उसको पकड़ के राजा के सामने पेश किया। 

       राजा ने चोर से पूछाः इस महल में तुम्हीं ने चोरी की है न? सच-सच बताओ, तुमने चुराया धन कहाँ रखा है? चोर ने दृढ़ता पूर्वक कहाः "महाराज ! इस जन्म में मैंने कोई चोरी नहीं की।" 

 सिपाही बोलाः "महाराज ! यह झूठ बोलता है। हम इसके पदचिह्नों को पहचानते हैं। इसके पदचिह्न चोर के पदचिह्नों से मिलते हैं, इससे साफ सिद्ध होता है कि चोरी इसी ने की है।" राजा ने चोर की परीक्षा लेने की आज्ञा दी, जिससे पता चले कि वह झूठा है या सच्चा। 

      चोर के हाथ पर पीपल के ढाई पत्ते रखकर उसको कच्चे सूत से बाँध दिया गया। फिर उसके ऊपर गर्म करके लाल किया हुआ लोहा रखा परंतु उसका हाथ जलना तो दूर रहा, सूत और पत्ते भी नहीं जले। लोहा नीचे जमीन पर रखा तो वह जगह काली हो गयी। राजा ने सोचा कि 'वास्तव में इसने चोरी नहीं की, यह निर्दोष है।' 

     अब राजा सिपाहियों पर बहुत नाराज हुआ कि "तुम लोगों ने एक निर्दोष पुरुष पर चोरी का आरोप लगाया है। तुम लोगों को दण्ड दिया जायेगा।" यह सुन कर चोर बोलाः "नहीं महाराज ! आप इनको दण्ड न दें। इनका कोई दोष नहीं है। चोरी मैंने ही की थी।" राजा ने सोचा कि यह साधु पुरुष है, इसलिए सिपाहियों को दण्ड से बचाने के लिए चोरी का दोष अपने सिर पर ले रहा है। राजा बोलाः तुम इन पर दया करके इनको बचाने के लिए ऐसा कह रहे हो पर मैं इन्हें दण्ड अवश्य दूँगा। 

चोर बोलाः "महाराज ! मैं झूठ नहीं बोल रहा हूँ, चोरी मैंने ही की थी। अगर आपको विश्वास न हो तो अपने आदमियों को मेरे साथ भेजो। मैंने चोरी का धन जंगल में जहाँ छिपा रखा है, वहाँ से लाकर दिखा दूँगा।" राजा ने अपने आदमियों को चोर के साथ भेजा। चोर उनको वहाँ ले गया जहाँ उसने धन छिपा रखा था और वहाँ से धन लाकर राजा के सामने रख दिया। यह देखकर राजा को बड़ा आश्चर्य हुआ। 

   राजा बोलाः अगर तुमने ही चोरी की थी तो परीक्षा करने पर तुम्हारा हाथ क्यों नहीं जला? तुम्हारा हाथ भी नहीं जला और तुमने चोरी का धन भी लाकर दे दिया, यह बात हमारी समझ में नहीं आ रही है। ठीक-ठीक बताओ, बात क्या है ? चोर बोलाः महाराज ! मैंने चोरी करने के बाद धन को जंगल में छिपा दिया और गाँव में चला गया। वहाँ एक जगह सत्संग हो रहा था। मैं वहाँ जा कर लोगों के बीच बैठ गया। सत्संग में मैंने सुना कि ''जो भगवान की शरण लेकर पुनः पाप न करने का निश्चय कर लेता है, उसको भगवान सब पापों से मुक्त कर देते हैं। उसका नया जन्म हो जाता है।'' इस बात का मुझ पर असर पड़ा और मैंने दृढ़ निश्चय कर लिया कि 

" अब मैं कभी चोरी नहीं करूँगा। "

इस प्रकार से जब सोचो तभी सवेरा इस सत्संग से चोर की  बिना मृत्यु के पुनर्जन्म की कहानी सम्पन हुई

    अब मैं भगवान का हो लिया कि 'अब मैं कभी चोरी नहीं करूँगा। अब मैं भगवान का हो गया। इसीलिए तब से मेरा नया जन्म हो गया। इस जन्म में मैंने कोई चोरी नहीं की, इसलिए मेरा हाथ नहीं जला। आपके महल में मैंने जो चोरी की थी, वह तो पिछले जन्म में की थी। 

 कैसा दिव्य प्रभाव है सत्संग का ! मात्र कुछ क्षण के सत्संग ने चोर का जीवन ही पलट दिया। उसे सही समझ देकर पुण्यात्मा, धर्मात्मा बना दिया। चोर सत्संग-वचनों में दृढ़ निष्ठा से कठोर परीक्षा में भी सफल हो गया और उसका जीवन बदल गया। राजा उससे प्रभावित हुआ, प्रजा से भी वह सम्मानित हुआ और प्रभु के रास्ते चलकर प्रभु कृपा से उसने परम पद को भी पा लिया।

सत्संग पापी से पापी व्यक्ति को भी पुण्यात्मा बना देता है। 

जीवन में सत्संग नहीं होगा तो आदमी कुसंग जरूर करेगा। 

 कुसंग व्यक्ति से कुकर्म करवा कर व्यक्ति को पतन के गर्त में गिरा देता है लेकिन सत्संग व्यक्ति को तार देता है, महान बना देता है। ऐसी महान ताकत है सत्संग में !

गुरुवार, 6 अप्रैल 2023

चालाक गधा /Clever Donkey -Short Stories

 


चालाक गधा  /Clever Donkey -Short Stories

चालाक गधा


     एक गांव में एक कुम्हार रहता था। उसके पास एक गधा था। कुम्हार अक्षर गधे को मटके बनाने के लिए मिट्टी लाने के काम में लेता था। एक बार मटके बनाने का काम कमजोर होने के कारण कुम्हार परेशान था तभी किसी दोस्त ने बताया की वो नदी के पार गांव से नमक लाके उससे बेच सकता हैं और अपना घर खर्चा चला सकता हैं। कुम्हार को यह सुझाव अच्छा लगा।

       दूसरे दिन सुबह जल्दी ही कुम्हार गधे को लेकर नमक लाने चला गया। और अब नमक का व्यवसाय करने लगा।अब रोज कुम्हार जाता और नमक लाकर बेचता । एक दिन कुम्हार गधे पर नमक की बोरी लाद कर वापस आ रहा था। तभी नदी में गधे का पैर फिसल गया। और गधा नदी में गिर गया। थोड़ी देर की मशक्त के बाद कुम्हार ने गधे को उठाया और बोरी को सही करके चलने लगा तो गधे ने महसूस किया की उसकी पीठ पर वजन कम लग रहा हैं। अब गधा जब भी नमक लेकर नदी से वापस आता तो पानी में बैठ जाता। पानी में नमक पिघल जाता और गधे का वजन कम हो जाता। गधा बहुत खुश था लेकिन नमक कम होने से कुम्हार को नुकसान होना शुरू हो गया। 

            कुम्हार परेशान होके ये बात अपने दोस्त को बताई तो दोस्त ने कुम्हार को एक उपाय सुझाया। की वो नमक की जगह रूई लाद कर लाए। कुम्हार ने ऐसा ही किया। गधे को तो आदत हो चुकी थी की नदी में पहुंचे और पानी में लोटने की ।जैसे ही गधा पानी में बैठा और कुम्हार ने उसे उठाया तो वजन बहुत बढ़ चुका था। अब गधे के मन में डर बैठ गया और कुम्हार ने गधे को लाइन पर लाने में कामयाबी पाई।.....Watch Birds Photo Here....

बुधवार, 5 अप्रैल 2023

मकर संक्रांति

 मकर संक्रांति

     किसी भी साल की भांति 2023 का पहला पर्व मकर संक्रांति (Makar Sankranti 2023) का पड़ रहा है. देशभर में इस पर्व को बहुत ही धूम-धाम से मनाया जाता है. मकर संक्रांति का ज्योतिषी रूप से भी बहुत महत्व है. कहते हैं कि मकर संक्रांति के दिन सूर्य मकर राशि में प्रवेश करते हैं, इसलिए इसे मकर संक्रांति के नाम से जाना जाता है. सूर्य 30 दिन में राशि बदलते हैं और 6 माह में उत्तरायण और दक्षिणायन होते हैं. मकर संक्रांति के दिन सूर्य उत्तरायण होते हैं. मकर संक्रांति 14 जनवरी, शुक्रवार के। 

      मकर संक्रांति (Makar Sankranti) का पर्व देशभर के अलग-अलग भागों में अलग तरीके और अलग नाम से मनाया जाता है. लेकिन सब जगह एक बार कॉमन यह है कि इस दिन तिल-गुड़ खाना और इसका दान करना शुभ माना जाता है. सदियों से इस दिन काले तिल के लड्डू खाने की परंपरा चली आ रही है. लेकिन क्या आप इसके पूछी की वजह जानते हैं? आइए जानते हैं इस दिन काले लड्डू क्यों बनाए और खाए जाते। काले तिल जो हैं वो शनि का रुप होते हैं व गूड़ सुर्य का प्रतिनिधित्व करता है ।इसलिए इस दिन तिल व गुड के लडू खाना व दान करना पसंद करते है । जिससे शनि की दशा को ठिक रखा जा सके।।

तिल व गुड की कहानी 


पौराणिक कथा के अनुसार सूर्य देव ने अपने बेटे शनि देव का घर कुंभ क्रोध में जला दिया था. कुंभ राशि के स्वामी शनि हैं और इस राशि को ही उनका घर माना जाता है. घर को जलाने के बाद जब सूर्य देव घर देखने पहुंचे, तो काले तिल के अलावा सब कुछ जलकर राख हो गया था. तब शनि देव ने सूर्य देव का स्वागत उसी काले तिल से किया.

मंगलवार, 4 अप्रैल 2023

कृष्णा ने नदी पार करने के लिए किया पानी सूखने का इंतजार

     नदी पार करने के लिए पानी सूखने का इंतजार कथा

(Short Story)

        एक बार भगवान श्री कृष्ण नदी के किनारे बैठे हुए थे ।तभी अर्जुन  आ जाता हैं।और पूछता हैं कि हे ! भगवान आप यहा पर क्या कर रहे हो ? कृष्ण ने जबाब दिया को में तो नदी में पानी खत्म होने का इंतजार कर रहा हूं।अर्जुन ने कहा परंतु ऐसा क्यों ? तब तो आप नदी कभी भी पार नहीं कर पाओगे, क्योंकि यह पानी तो कभी नहीं खत्म होने वाला है ।

      श्री कृष्ण ने कहा यही बात तो मैं आप लोगों को समझा रहा हूं। की इस बहते हुए पानी की भांति ही अपनी जिन्दगी हैं।यह कभी भी नहीं रुकती है।इसको चलते हुए ही सुख दुख में इस भवसागर को पार करना होता है।

शिक्षा - अच्छे समय का इंतजार मत कीजिए। जो करना हैं उसे बिना वक्त गंवाए शुरू कर दीजिए।

बच्चों की टॉप 5 प्रेरणादायक कहानिया/Short Kids stories

 Train /रेलगाड़ी/लोह पथ गामिनी

Train /रेलगाड़ी/लोह पथ गामिनी

चुटकी बहुत प्यारी और चंचल लड़की है। चुटकी कक्षा तीसरी में पढ़ती है। एक दिन वो अपने कमरे में पढाई कर रही थी तभी उसने अपनी किताब में रेलगाड़ी का चित्र देखा । उसे तुरंत अपनी रेल यात्रा याद आ गई,जो कुछ महीने पहले अपने परिवार के साथ की थी। चुटकी ने कोयला उठाया और फिर क्या था,घर की सफ़ेद दीवार पर रेलगाड़ी का इंजन बना दिया। उसमें पहला डब्बा जुड़ा,दूसरा डब्बा जुड़ा,जुड़ते–जुड़ते कई सारे डिब्बे जुड़ गए। 

       जब कोयला  खत्म हो गया तो चुटकी अपनी दुनिया में वापस आई और उसने देखा कमरे की आधी दीवार पर रेलगाड़ी बन चुकी थी। फिर क्या हुआ।  चुटकी के मम्मी पापा ने देखा तो ख़ुशी का ठिकाना नहीं रहा.और उन्होंने चुटकी की इस कला की खूब प्रशंसा की और उसकी चित्रकला में रूचि देखते हुए उसको आवश्यक सामग्री खरीद के उपलब्ध कराई। और चुटकी को चित्रकला से जुड़े हुए विडिओ मोबाइल पर देखने की छूट दी।  इससे चुटकी की अपनी रूचि को पंख लग गए। 

नैतिक शिक्षा – बच्चों के मनोबल को पंक लगाई और उनके भविष्य का निर्माण में आज से ही बढ़ाये /Boost the confidence of children because they are the future

 चालक चूहा/Cleaver Rat  

( Hindi short stories )


     मोटू  के घर में एक शरारती चूहया थी । वह बहुत छोटा सा था मगर सारे घर में इधर उधर दौड़ती रहती थी। उसने मोटू  की किताब भी कुतर डाली थी। एक दिन तो उसने मोटू के कुछ कपड़े भी कुतर दिए थे। मोटू की माता  जो कई बार ही खाना बनाकर उसे ढकना भूल जाती थी। वह चूहिया उसे भी चट कर जाती थी । चूहिया खा पीकर बड़ी  हो गई थी। 

          एक दिन मोटू  की माता  ने एक बोतल में शरबत बनाकर रखा था । शरारती चुहया की नज़र बोतल पर पड़ गयी। अब वो सरबत को भी चकना चाहती थी लेकिन उसकी कोई भी तरकीब काम नहीं कर रही था लेकिन चुहिया को तो शरबत पीना था।

        चुहिया बोतल पर चढ़ी और किसी तरह से ढक्कन को खोलने में सफल हो गई । अब उसमें अपना मुंह घुसाने की कोशिश करने लगी लेकिन बोतल का मुंह छोटा था इसलिए चुहिया अपना मुंह नहीं घुसा पा रही थी । 

       फिर चुहिया  को एक  आइडिया आया उसने अपनी पूंछ बोतल में डाली। पूंछ शरबत से गीली हो जाती है उसे चाट-चाट कर चुहिया का पेट भर गया। अब वह मोटू के बिस्तर के नीचे बने अपने बिस्तर पर जा कर आराम करने लगी आज उसको पूर्ण संतुष्टि और खुश थी ।

   नैतिक शिक्षा – मेहनत करने से कोई कार्य असम्भव नहीं होता/Hard work with smartness is the key to success. 

रजत  के तीन खरगोश राजा

( Hindi short stories with moral for kids )

      रजत कक्षा तीन का छात्र था। उसके घर में तीन छोटे प्यारे प्यारे खरगोश थे।  रजत अपने खरगोश को बहुत प्यार करता था। और स्कूल से आने के बाद अधिकार समय उन्ही के साथ खेलता था और उनका पूरा ध्यान रखता था । वह स्कूल जाने से पहले पास के बगीचे से हरे-भरे कोमल घास लाकर अपने खरगोश को खिलाता था। और फिर स्कूल जाता था।स्कूल से आकर भी उसके लिए घास लाता था।और कभी कभी उनको टमाटर और फल खिलाता था।


एक  दिन की बात है  रजत को स्कूल के लिए देरी हो रही थी। वह घास नहीं ला सका,और स्कूल चला गया। जब स्कूल से आया तो खरगोश अपने घर में नहीं था।  रजत ने खूब ढूंढा परंतु कहीं नहीं मिला। सब लोगों से पूछा मगर खरगोश कहीं भी नहीं मिला।


 रजत उदास हो गया रो-रोकर आंखें लाल हो गई।  रजत अब पार्क में बैठ कर रोने लगा। कुछ देर बाद वह देखता है कि उसके तीनों खरगोश घास खा रहे थे ,और खेल रहे थे।  रजत को खुशी हुई और वह समझ गया कि इन को भूख लगी थी इसलिए यह पार्क में आए हैं। मुझे भूख लगती है तो मैं मां से खाना मांग लेता हूं। पर इनकी तो मां  भी नहीं है। उसे दुख भी हुआ और खरगोश को मिलने की खुशी भी हुई।

नैतिक शिक्षा –  जो दूसरों के दर्द को समझता है उसे दुःख छू भी नहीं पता/ Understand the agony of others. You will never feel any sorrow

दोस्ती का महत्व/Importance of friends
( Hindi short stories with moral for kids )

 रजत  गर्मी की छुट्टी में अपनी नानी के घर जाता हैं  । वहां रजत को खूब मजा आता हैं ,क्योंकि नानी के आम का बगीचा हैं  वहां रजत ढेर सारे आम खाता है और खेलता है। उसके पांच दोस्त भी हैं,पर उन्हें रजत आम नहीं खिलाता है।

       एक  दिन की बात है, रजत को खेलते खेलते चोट लग गई। रजत के दोस्तों ने रजत  को उठाकर घर पहुंचाया और उसकी माता  से उसके चोट लगने की बात बताई, इस पर रजत को मालिश किया गया।

        माता  ने उन दोस्तों को धन्यवाद किया और उन्हें ढेर सारे आम खिलाएं। रजत जब ठीक हुआ तो उसे दोस्त का महत्व समझ में आ गया था। अब वह उनके साथ खेलता और खूब आम खाता था।

  नैतिक शिक्षा – 

        दोस्त सुख-दुःख के साथी होते है। उनसे प्यार करना चाहिए कोई बात छुपानी नहीं चाहिए/Always love your best friend. And take the time to choose your friends. Because friends will decide your behavior towards the situation in life.

चिड़िया के होंसले की कहानी |/Chidiya ke honsle ki Story In Hindi


          एक  जंगल था  जिसमें भांति भांति के  छोटे-बड़े जानवरों और पक्षियों का बसेरा था।  उसी जंगल के एक पीपल के पेड़ पर घोंसला बनाकर एक सोहन चिड़िया भी रहा करती थी जो बहुत छोटी सी थी सब उसे प्यार से नन्ही नानी कहते थे। एक दिन जंगल में भीषण आग लग गई।  

      सही जीव जन्तुओ में चारो और  हा-हाकार मच गया। सब अपनी जान बचाकर भागने लगे लेकिन छोटी  चिड़िया जिस पेड़ पर रहा करती थी वह भी आग की चपेट में आ गया था। ऐसी परिस्थति में चिड़िया को भी अपनी जान बचाने के लिए उसे भी अपना घोंसला छोड़ना पड़ा।

     लेकिन चिड़िया  जंगल की आग देखकर बिलकुल भी नहीं  घबराई।  वह तुरंत बिना वक्त गंवाए नदी के पास गई और अपनी चोंच में पानी भरकर जंगल की ओर लौटी. चोंच में भरा पानी आग मे छिड़ककर वह फिर नदी की ओर गई. 

      इस तरह नदी से अपनी चोंच में पानी भरकर बार-बार वह जंगल की आग में डालने लगी। उसकी इस हरकत को बाकि सभी जानवर देख रहे थे और चिड़िया की इस मूर्खतापूर्ण काम को देख कर सभी हंसने लगे और  बोले, “अरे चिड़िया रानी, ये क्या कर रही हो? चोंच भर पानी से जंगल की आग बुझा रही हो,मूर्खता छोड़ो और प्राण बचाकर भागो. जंगल की आग ऐसे नहीं बुझेगी।”

       उनकी बातें सुनकर चिड़िया बोली, “तुम लोगों को भागना है, तो भागो  मैं नहीं भागूंगी  ये जंगल मेरा घर है और मैं अपने घर की रक्षा के लिए अपना पूरा प्रयास करूंगी फिर कोई मेरा साथ दे न दे.”

       चिड़िया की बात सुनकर सभी जानवरों के सिर शर्म से झुक गए।  उन्हें अपनी गलती का अहसास हुआ।  सबने चिड़िया से क्षमा मांगी और फिर उसके साथ जंगल में लगी आग बुझाने के प्रयास में जुट गए. अंततः उनकी मेहनत रंग लाई और जंगल में लगी आग बुझ गई।

Moral of the story -मनुष्य को भी नन्ही चिड़िया के जैसे कठिन परिस्थति में  बिना प्रयास के कभी हार नहीं माननी चाहिए।


                               मंजिल उन्हीं को मिलती है, जिनके सपनों में जान होती है।
                               पंख से कुछ नहीं होता, हौसलों से उड़ान होती है।  


विपत्ति चाहे कितनी ही बड़ी क्यों न हो? बिना प्रयास के कभी हार नहीं मानना चाहिए.