शुक्रवार, 26 मई 2023

Mother Father/माँ बाप/Hindi Quotations

 माँ बाप है धार्मिकता का आधार 

Mother FatherHindi Quotations

यह परिस्थति ना आने दे जो माँ बाप अपने मुँह का निवाला रोक के बच्चे के मुँह में खिला देते हैं उनकी दवाई की पर्ची गुम होना आपके आने वाले मुश्किल समय को इंगित करता हैं। 

Mother FatherHindi Quotations-1

घर पत्थर, ईंट ,मिट्टी लोहे या सीमेंट से बना हुआ होता हैं। जो हमारी शारीरिक रक्षा करता हैं।  लेकिन माँ बाप की छांया से ही घर में सुकून भरी ठंडक रहती है। किसी को ज्ञान नहीं हो तो जिनके मान बाप इस दुनिया में नहीं रहे उनसे जाने इसलिए समय रहते जीवन की इस ठंडक को महसूस करलो।

Maan Hindi Quotations

माँ बाप को डराना और गुस्सा करना आपकी कमजोर मानसिकता का प्रतीक है। 

Mother and Kids Hindi Quotations

माँ के कंधे झुकते नहीं उनमे मातृत्व की वो शक्ति होती हैं जिसको आज्ञाकारी पुत्र और पुत्री ही महसूस कर सकते है।

Mother Father appriciations -Hindi Quotations

मानव रूप में आपको धरती पर अवतरित करना। अंगुली पकड़ कर चलना, बोलन, खाना, लड़ना सिखाने से बढ़कर कुछ नहीं करना होता।  बाकि अपने मन मष्तिक्ष से जो करोगे वैसा ही भरोगे। इससे अधिक माँ बाप से आशा रखना आपकी मूर्खता की पहली और आखरी निशानी हैं। 

Childhood with Parents

समय बढ़ा बलवान होता हैं। गरीब अमीर माँ खुद भूखी रही होगी लेकिन बच्चे को भूखा नहीं रखा। लेकिन माँ के अलावा पूरे ज़माने को आपसे उनकी  रोटी से सरोकार हैं आपके भुखेपन से नहीं। 

Kids Demands and Parents

याद रखना आपकी एक ख्वाइश को पूरा करने के लिए माँ बाप कितनी मेहनत करते हैं। इसलिए नहीं की आने वाले कल में वो आवश्यकता के लिए दर्शक बने रहे। 

Value of Father

ऐसे बच्चे इस दुनिया में सबसे गरीब श्रेणी में आते होंगे जिनको घर में माँ बाप का रहने का स्थान का निर्धारण करने के लिए सोचना पड़े।

 
 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें